रविवार को फीफा वर्ल्डकप में खेले गए हाइवोल्टेज मुकाबले में एक और उलटफेर देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में रूस की टीम ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर वर्ल्डकप से बाहर कर दिया।पेनल्टी शूटआउट में जहां मेजबान रूस के चार खिलाड़ियों ने गोल दागे तो वहीं स्पेन के तीन खिलाड़ी ही गोल दाग सके।
इससे पहले दोनों टीमों का खेल 90 मिनट तक 1-1 की बराबरी पर रुक गया। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी। मैच के 12वें मिनट एक आत्मघाती गोल हुआ, स्पेन के खिलाड़ी ने फ्री किक में शानदार क्रॉस दिया और गेंद रूस के इग्नाशेविक के पांव से लगकर गोल में चली गई। इसके बाद मेजबान रूस ने 41वें मिनट में मिली पेनल्टी का फायदा उठाते हुए मैच में 1-1 की बराबरी पर पहुँच गया।