#FIFAWC2018 रूस को हराकर क्रोएशिया भी सेमीफाइनल में

विश्वकप में खेले गए रोमांचक मुकाबले में क्रोएशिया की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में मेजबान रूस को हराकर विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।इसी जीत के साथ क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुँच गया।

इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही। दोनों टीम को अतिरिक्त समय दिया गया जिसमे भी दोनों टीम एक एक गोल ही कर सकी। 2-2 की बराबरी पर मैच का निर्धारित समय खत्म हो गया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मेजबान रूस को 4-3 से हराकर क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

निर्धारित समय के खेल में पहला गोल रूस के डेनिश ने 31वें मिनट में कर टीम को बढ़त दिला दी इसके बाद क्रोएशिया की और से पहला गोल 39वें मिनट में एंद्रेज करामारिक ने क्रोएशिया को बराबरी दिला दी। मैच का तीसरा गोल 101वें मिनट में क्रोएशिया के विदा ने किया तो चौथा गोल 115 वें मिनट में रूस के मारियो फर्नांडेज ने कर मैच में बराबरी दिला दी।

सेमीफाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा।

Newsfastweb: