#FIFAWC2018 मैक्सिको ने जर्मनी को हराकर किया बड़ा उलटफेर

मैक्सिको ने बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी अपने पहले ग्रुप मैच में 1-0 से हराया।

मैक्सिको के लिए एकमात्र गोल लोजाने ने किया। लोजाने ने 35वें मिनट में यह गोल किया। इसके बाद जर्मनी की और से एक भी गोल नहीं हुआ।

मैच के दौरान मैक्सिको के खिलाड़ी को यलो कार्ड दिखाया।रेफरी ने मोरिनो को यह कार्ड 40वें मिनट में दिखाया। जानकारी के अनुसार वर्ल्डकप में मैक्सिको की जर्मनी पर पहली जीत है।

Newsfastweb: