विश्वकप फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है।क्रोएशिया की इसी जीत के साथ फाइनल में पहुँचना इस बार भी इंग्लैंड के लिये सपना ही रहा।
इंग्लैंड पिछले 52 सालों से फाइनल में नहीं पहुंचा है। इस मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर वर्ल्डकप से बाहर कर दिया।
इस रोमांचक मुकाबले के शुरू में इंग्लैंड पूरी तरह हावी रहा। इंग्लिश टीम ने मैच के पांचवे मिनट में ही गोल कर बढ़त बना ली जो हाफटाइम तक बनी रही।इंग्लैंड की और से पहला गोल कीयरन ट्रिपियर ने किया। इसके बाद मैच के 68वें मिनट में क्रोएशिया के इवान पेरिसिट्स ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही इसके बाद एक्स्ट्रा समय मिला जिसमे 108वें मिनट में क्रोएशिया के मारियो मांद्ज़ुकित्श ने शानदार गोल कर टीम को जीत दिला दी।
विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जायेगा।