फीफा वर्ल्डकप में सोमवार को पुर्तगाल और ईरान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में दोनों टीमो ने अंत तक गोल करने के प्रयास किया लेकिन मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हो गया। बराबरी पर ख़त्म हुए मैच के बाद पुर्तगाल पांच अंको के साथ अंतिम 16 में पहुँच गया।
पुर्तगाल के लिए रिकार्दो क्वारेसमा तथा ईरान के लिए करीम ने गोल किया। ड्रॉ मैच के बाद ईरान अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रहा।