#FIFAWC2018 नहीं चला नेमार का जादू, ब्राजील विश्वकप से बाहर

विश्वकप फुटबॉल में पांच बार का चैंपियन ब्राजील बाहर हो गया।क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस जीत के साथ ही बेल्जियम सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

उरुग्वे हराकर फ्रांस ने पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

ब्राजील और बेल्जियम के बीच खेले गए मुकाबले के 13वें मिनट में कॉर्नर किक के दौरान बॉल ब्राजील के फर्नेन्डिहो के लग कर गोल में चली गई जिससे बेल्जियम को 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद दोनों टीमों को कई मौके मिले।

मैच का दूसरा गोल केविन डि ने 41वें मिनट में किया। जबकि ब्राजील की और से एक मात्र गोल रेनाटो अगुस्टो ने 76वें मिनट में किया।

विश्वकप में आज क्वार्टर फाइनल स्वीडन और इंग्लैंड तथा मेजबान रूस और क्रोएशिया के बीच खेले जाएंगे।

Newsfastweb: