#FIFAWC2018 खिताब की दहलीज पर फ्रांस

फुटबॉल विश्वकप 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले मे फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर बाहर कर दिया।इसी जीत के साथ फ्रांस तीसरी बार फाइनल में पहुँच गया।

इस रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रयास किये लेकिन सफलता हाथ नही लगी। पहले हाफ में दोनों टीम का स्कोर 0-0 रहा है। हाफटाइम के बाद 51वें मिनट में फ्रांस के सैम्युएल उमटिटी ने गोल कर टीम को 1-0 बढ़त दिला दी।इसके बाद बेल्जियम फ्रांस के डिफेंस के सामने कोई गोल नहीं कर सका और अंतिम समय तक फ्रांस ने 1-0 बढ़त बनाए रखी और जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया।

विश्वकप में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला जाना है।

Newsfastweb: