विश्व कप फुटबॉल के खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली। प्री-क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने कोलंबिया को पेनल्टी शूट-आउट में 4-3 से हराया। इससे पहले अंतिम समय तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही।
हाइवोल्टेज मुकाबले के पहले हाफ में इंग्लैंड पूरी तरह से हावी रहा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ के 57वें मिनट में पेनल्टी के दौरान कप्तान हैरी केन ने गोल कर इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के अंतिम मिनट तक 1-0 की बढ़त के बाद यैरी मीना ने गोल दाग कर कोलंबिया को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हो सका। इसलिए पेनल्टी शूट-आउट से मैच का नतीजा निकाला गया।
क्वार्टर फ़ाइनल में इंग्लैंड की भिड़ंत स्वीडन से होगी।