#FIFAWC2018 अर्जेंटीना को 3-0 से हरा क्रोएशिया ने बढ़ाई चिंता

ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना की टीम को क्रोएशिया की टीम ने 3-0 से हराकर अंतिम 16 में जाने की मुश्किलें बढ़ा दी है। हाफ टाइम तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी, इसके बाद 54वें मिनट में क्रोएशिया के रेबिच ने गोल दाग 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद लूका मेडरिच ने 80वें मिनट में तथा इवान ने इंजरी टाइम में गोल दागकर क्रोएशिया को 3-0 से जीत दिला दी।

इसी जीत के साथ क्रोएशिया की टीम ने अर्जेंटीना के अंतिम 16 में पहुँचने की चिंता को बढ़ा दिया है।

ब्राजील का मुकाबला
विश्व कप में आज शाम को 5.30 बजे पांच बार की चैंपियन ब्राजील का मुकाबला कोस्टारिका से होगा। इस मुकाबले में सबकी नजर स्टार खिलाड़ी नेमार पर होगी। वहीं दूसरा मुकाबला नाइजीरिया बनाम आइसलैंड तथा तीसरा मुकाबला सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड के बीच खेला जायेगा।

Newsfastweb: