सोमवार के मुकाबले में ब्राजील की टीम ने मैक्सिको को 2-0 हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैक्सिको की टीम ने वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर कर जर्मनी की टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्री-क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में शुरुआत के 20 मिनट तक मैक्सिको ने आक्रमक खेल दिखाया इसके बाद ब्राजील की टीम पूरे मैच पर ही हावी रही।
हाफ टाइम तक बराबरी के बाद 51वें मिनट में स्टार खिलाड़ी नेमार ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के अंत तक अपना आक्रमक खेल दिखा रही ब्राजील की टीम को 88वें मिनट में एक और सफलता मिल गई। नेमार के शानदार आक्रमक खेल से एक बारगी गोल बच तो गया लेकिन राबर्टो फर्मिंगो ने गोल दाग कर 2-0 से जीत दिला दी।











