मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार
बीकानेर। छोटी बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी घटनाओं से महिलाकर्मियों में भय व्याप्त हो गया है। महिला कर्मचारियों ने आज कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
राजस्थान राज्य एलएचवी/ एएनएम एसोसिएशन की ओर से भेजे गए ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि देश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं से उन्हें अपनी तथा बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। काम के दौरान खुद अपने लिए और स्कूल-कॉलेज आने-जाने के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर कैसे आश्वस्त हों।
एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष साजिदा बानो ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे खुद एक महिला हैं और वे महिलाओं की समस्या को समझती हैं। इसलिए उनसे निवेदन किया गया है कि बालकों के संरक्षण के लिए बने कानून ‘पॉक्सो’ को सख्ती से लागू किया जाए। जिससे घिनौने अपराध करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के मन में कानून के प्रति भय रहे और वे समाज को दूषित करने वाली इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम नहीं दे सकें।
साथ ही महिला कर्मचारी भी अपने बच्चों और खुद को सुरक्षित महसूस कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कुशलता से कर सकें।