अनुभवी थानेदार कराएंगे चुनाव, तैयारी पूरी

2625

जिले भर में सिर्फ दो थानेदारों के पहले हैं चुनाव

बीकानेर thenews.mobilogicx.com जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सकेंगे। इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव के दौरान मतदाता निर्भय होकर अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे। जिले भर के 29 थानों में तैनात थानेदार चुनाव की दृष्टि से काफी अनुभवी हैं और वे सभी पहले कई विधानसभा, लोकसभा, पंचायतीराज, नगर निकाय के चुनाव करवा चुके हैं।

गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग हमेशा की तरह से इस बार भी निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने की तैयारी में है। इसी के मद्देनजर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने संभाग के चारों जिलों में चुनाव के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाएं अभी से पुख्ता कर ली है। बीकानेर जिले में लगभग सभी थानों में ऐसे थानेदार तैनात हैं जो कई विधानसभा, लोकसभा, पंचायतीराज और निकायों के चुनाव करवा चुके हैं।

अनुभवशाली पुलिस निरीक्षकों में नाल थानाप्रभारी धरम पूनिया, गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणिया, नयाशहर थानाप्रभारी ईश्वरप्रसाद, कोटगेट थानाधिकारी वीपी लखोटिया, जेएनवी थाने के प्रभारी मनोज माचरा, सदर थानाप्रभारी +षिराज सिंह, नोखा थाना प्रभारी मनोज शर्मा, बीछवाल थानाप्रभारी भवानी सिंह, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी प्रदीपसिंह चारण, बज्जू थानाधिकारी विक्रम चौहान, लूनकरणसर थानाप्रभारी अशोक बिश्नोई, महिला थानाप्रभारी प्रहलादराय, यातायात थाना प्रभारी सुमेर सिंह इन्दा, खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम सिंह, पूगल थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा सहित कई पुलिस अधिकारी अपनी कई वर्षों की सर्विस के दौरान लोकसभा, विधानसभा, पंचायतीराज व नगर निकायों के चुनाव करवा चुके हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, जगदीश सिंह, जसवीरसिंह, गुरमेल सिंह, परमेश्वर सुथार, अमरसिंह, भजनलाल, रजीराम जैसे ऊर्जावान पुलिस अधिकारी भी अपनी पुलिस सर्विस के दौरान सभी प्रकार के चुनावों का अनुभव ले चुके हैं।

ऐसे अनुभवी पुलिस अधिकारियों की जिले में तैनाती इस बात को साबित करती है कि सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार के भय का सामना नहीं करना पड़ेगा और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी होगी।

दो थानेदारों का पहला चुनाव

जिले में दो थानों के थानाधिकारी ऐसे हैं जिनका यह विधानसभा चुनाव पहला होगा। इससे इन थानेदारों के हौसलों में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी जा रही है बल्कि ये थानेदार पूरी तरह से मुस्तैद होकर चुनाव के अनुभव का इंतजार कर रहे हैं। नोखा वृत्त के जसरासर थाने के थानेदार गुलाम नबी ने बताया कि उनकी पुलिस में ज्वाइनिंग वर्ष-2017 की है, ऐसे में उनके लिए ये विधानसभा चुनाव पहला चुनाव होगा। वहीं नापासर थाने के थानेदार चन्द्रभान ने बताया कि पुलिस की नौकरी की दृष्टि से उनका ये पहला चुनाव है लेकिन इससे पहले शिक्षक की नौकरी के दौरान वे कई प्रकार के चुनाव करवा चुके हैं।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.