मोदी सरकार की बड़ी सौगात, आईटीआई को 12वीं पास का दर्जा

मोदी सरकार की युवाओं को सबसे बड़ी सौगात

thenews.mobilogicx.com

केन्द्र सरकार ने देश के युवाओं का व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्सेज के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार दसवीं के बाद दो वर्षीय आईटीआई कोर्स करने के बाद छात्रों को बारहवीं पास माना जायेगा। जिसके लिए भाषा की अतिरिक्त परीक्षा देनी होगी। आईटीआई प्रमाण पत्र का प्रयोग उन शैक्षणिक कार्सेज के लिए एवं सरकारी नौकरियों के लिये मान्य होगा जहां बारहवीं पास होना अनिवार्य है।

समकक्षता के इस निर्णय का सभी वर्गों ने जोरदार स्वागत किया है तथा युवाओं की लंबी कतारें आईटीआई संस्थानों के आगे देखी जा रही है। यह निर्णय युवाओं का माइंड सेट परिवर्तन कर रहा है। इस निर्णय से डमी स्कूलों एवं अनर्गल ट्यूशन से निजात मिलेगी। लेकिन आईटीआई संस्थानों में प्रवेश सीमित होने के कारण देरी से पहुंचने वाले युवा निराश हो सकते हैं। इस घोषणा को आईटीआई संस्थान एवं युवा वर्ग अच्छे दिनों में रूप में देख रहे हैं।

इस निर्णय का प्रभाव इस प्रकार समझिए

ईश्वर आईटीआई के डॉ. गिरिराज किराड़ू ने बताया कि यदि आप 2019 में दसवीं पास करके आई.टी.आई. इलेक्ट्रीशियन में प्रवेश लेते हैं तो 2021 में आई.टी.आई. पास करते ही 12वीं पास भी माने जायेंगे। आपको अलग से 11वीं व 12वीं करने की आवश्यकता नहीं होगी। यानी एक फीस में दो कोर्स कर सकेंगें।

https://eeshwarpvtiti.org/

यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।

pawan bhojak 9252613331 bikaner news

खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: