मोदी सरकार की युवाओं को सबसे बड़ी सौगात
केन्द्र सरकार ने देश के युवाओं का व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्सेज के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार दसवीं के बाद दो वर्षीय आईटीआई कोर्स करने के बाद छात्रों को बारहवीं पास माना जायेगा। जिसके लिए भाषा की अतिरिक्त परीक्षा देनी होगी। आईटीआई प्रमाण पत्र का प्रयोग उन शैक्षणिक कार्सेज के लिए एवं सरकारी नौकरियों के लिये मान्य होगा जहां बारहवीं पास होना अनिवार्य है।
समकक्षता के इस निर्णय का सभी वर्गों ने जोरदार स्वागत किया है तथा युवाओं की लंबी कतारें आईटीआई संस्थानों के आगे देखी जा रही है। यह निर्णय युवाओं का माइंड सेट परिवर्तन कर रहा है। इस निर्णय से डमी स्कूलों एवं अनर्गल ट्यूशन से निजात मिलेगी। लेकिन आईटीआई संस्थानों में प्रवेश सीमित होने के कारण देरी से पहुंचने वाले युवा निराश हो सकते हैं। इस घोषणा को आईटीआई संस्थान एवं युवा वर्ग अच्छे दिनों में रूप में देख रहे हैं।
इस निर्णय का प्रभाव इस प्रकार समझिए
ईश्वर आईटीआई के डॉ. गिरिराज किराड़ू ने बताया कि यदि आप 2019 में दसवीं पास करके आई.टी.आई. इलेक्ट्रीशियन में प्रवेश लेते हैं तो 2021 में आई.टी.आई. पास करते ही 12वीं पास भी माने जायेंगे। आपको अलग से 11वीं व 12वीं करने की आवश्यकता नहीं होगी। यानी एक फीस में दो कोर्स कर सकेंगें।
https://eeshwarpvtiti.org/













