बीकानेर। दिल्ली में हुई राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से लौटकर प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी आज बीकानेर पहुंचे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचने पर नाल एयरपोर्ट पर डूडी का स्वागत किया गया।
कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, किशनलाल मेघवाल सहित स्थानीय कार्यकर्ता व नेतागण उपस्थित रहे। वे शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नोखा में रहेंगे। रामेश्वर डूडी ने thenews.mobilogicx.com को बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी चेयरपर्सन कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा राष्ट्रीय महामंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में 84 सीटों के प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हुआ है। संगठन में जिताऊ उम्मीदवार ही मापदंड है। डूडी ने बताया कि वे नोखा विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे और जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है और मिलता रहेगा।