चुनाव नजदीक, नेताओं में हलचल तेज

दावेदारी के जतन, चहुंमुखी विकास का वादा

बीकानेर। जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं में हलचल तेज होती जा रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों से दावेदारी करने के लिए कई जतन करते नजर आ रहे हैं और क्षेत्रवासियों से समर्थन हासिल करने के लिए चहुंमुखी विकास का वादा कर रहे हैं।

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक रायसिंह गोदारा लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आज मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए।

गोदारा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने आज तक लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है। जो भी विकास नजर आ रहा है, वह सरकारों के नियमित बजट से ही है। विशेष विकास यहां किसी भी नेता ने करवाने की कोशिश नहीं की है।

क्षेत्र की समस्याओं को समझकर उनका निदान करवाने की कोशिश आज किसी ने भी नहीं की। यही वजह रही कि क्षेत्र काफी पिछड़ सा गया है।

उन्होंने कहा कि लूनकरणसर के चहुंमुखी विकास को लेकर 7 जून से उन्होंने कालू स्थित कालका माता मंदिर से ‘लूनकरणसर समग्र विकास यात्राÓ शुरू की है। इस यात्रा के दौरान कुछ विषय सामने आए हैं जिन पर वे मिशन की तरह से काम करना चाह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। जो पानी है उसका सटीक प्रबंध नहीं है लिहाजा विषय विशेषज्ञों लाकर जल प्रबंधन के लिए कार्य करवाने की जरूरत है।

उन्होंने क्षेत्र में बूंद-बूंद सिंचाई योजना को बढ़ावा देने, सुंई शाखा और एटा सिंगरासर माइनर के रुके हुए कार्य को दोबारा शुरू करवाने, खोखराना, भिकनेर, खिंयेरा, महादेववाली, धीरेरा आदि 61 गांवों इंदिरा गांधी मुख्य नहर से माइनर की मांग को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करवाने की बात कही।

इसके अलावा भी उन्होंने क्षेत्र के विकास के बहुत से मुद्दों पर कार्य करने की बात मीडियाकर्मियों से कही।

 

Newsfastweb: