चुनाव आयोग रखेगा सोशल मीडिया पर पैनी नजर

बनाए गए जिलेवार पैनल, फेक तथा पेड न्यूज भी दायरे में

बीकानेर। लगभग साढ़े तीन महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर पैनी नजरें रखेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने वाली पोस्ट और भडक़ाऊ कंटेंट पर चुनाव आयोग की तिरछी नजरें रहेंगी।

यह पहली बार है जब चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेगा। इसके तहत जिला अधिकारियों को सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्ट पर गंभीरता से नजर रखने का बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया है।

इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग अपनी पूरी तैयारी में जुटा है। मतदाता सूचियों के अपग्रेडशन से लेकर चुनाव से जुड़ी तमाम तरह की तैयारियों पर जोर शोर से काम चल रहा है।

इसी के तहत राज्य निर्वाचन विभाग ने सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार-प्रसार को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी की है। इसके लिए जिलेवार पैनल बनाए गए हैं। पैनल में शामिल अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने वाली पोस्ट, भडकाऊ कंटेंट पर नजर रखेंगे।

यह पैनल व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब पर प्रसारित किए जाने वाले भडक़ाऊ कंटेंट और फेक न्यूज पर नजर रखेगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार एक सर्वे में सामने आया है कि सोशल मीडिया के जरिए फेक व पेड न्यूज ज्यादा प्रचारित की जा रही है। इस पर अब चुनाव आयोग नजर रखेगा।

सोशल मीडिया के जरिए अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सूक्ष्मता से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Newsfastweb: