होम देश आयशर ला रहा है इलेक्ट्रिक बसें आयशर उत्पादों का शो रूम शुरू
बीकानेर। वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की व्यावसायिक इकाई आयशर ट्रक्स एंड बसेज के बीछवाल क्षेत्र स्थित नये शो-रूम मैसर्स विनायक मोटर्स का शुभारंभ कंपनी के एमडी एवं सीईओ विनोद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर परअग्रवाल ने बताया कि आयशर का दूसरा नाम ‘ग्राहकों का भरोसा और विश्वास है।’ उसी के दम पर कंपनी राजस्थान में अपना लगातार विस्तार कर रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी अपने इंजनों में अभिनव और कुशल प्रौद्योगिकी के साथ बाजार के लिए इलेक्ट्रिक बस पर काम कर रही है। इस अवसर पर जोनल बिजनेस हैड गगनदीप सिंह व विनायक मोटर्स के प्रबंधक महावीर चौधरी भी मौजूद थे।