बीकानेर। शिक्षा विभाग शिक्षकों से प्रवेशोत्सव के दौरान होने वाले हर कामकाज की जानकारी मांग रहा है। विभाग ने अब शिक्षकों से स्कूलों में दो जुलाई से शुरू होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना में दूध के लिए खरीदे गए बर्तनों की उपयोगिता का प्रमाण पत्र मांगा है।
साथ ही दूध खरीद के लिए संबंधित फर्म से अनुबंध की प्रति भी मांगी गई है। माध्यमिक व प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारियों ने जिले के सभी संस्था प्रधानों को निर्देश देकर जानकारी तुरंत भेजने को कहा है। शिक्षक इन दिनों दूध के लिए बर्तन खरीदने में लगे हुए हैं।
शिक्षकों से प्रवेशोत्सव के दौरान कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक नामांकित विद्यार्थियों की संख्या भी बताने को कहा है। साथ ही दूध योजना के शुरू होने पर अभिभावकों को भेजे गए निमंत्रण-पत्र की प्रति, योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, बैनर, पेम्फ्लेट वितरित किए जाने पर उनकी फोटो भी मांगी गई है।
माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी संस्था प्रधान ने निर्धारित समय में सूचना भेजी तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।