नामांकन किए दाखिल, अन्य महाविद्यालयों में भी गतिविधियां तेज
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर कॉलेज में आज और एनएसयूआई ने अपने-अपने पैनल की घोषणा कर दी है। दोनों छात्र संगठनों के पैनल के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए।
जानकारी के मुताबिक एबीवीपी के मांगीलाल गोदारा ने पैनल की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल सींवर, उपाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह भाटी, महासचिव पद के लिए हिमांशु गुप्ता और संयुक्त सचिव पद के लिए रमेश सींवर को प्रत्याशी घोषित किया गया। चारों प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए।
वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने डूंगर कॉलेज में अपने संगठन के प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें रामनिवास बेनीवाल अध्यक्ष पद के लिए, अशोक कुमार खोड उपाध्यक्ष पद के लिए, महावीर ज्याणी महासचिव पद पर और राजूराम गोदारा को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। इन चारों प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में भी एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए सरिता तर्ड, उपाध्यक्ष पद के लिए खुशी पारीक और महासचिव पद के लिए डिम्पल कंवर ने नामांकन दाखिल किए। वहीं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में छात्रनेताओं ने नामांकन दाखिल
गौरतलब है कि जोधपुर संभाग को छोड़ कर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 31 अगस्त को सम्पन्न होंगे। 11 सितम्बर को प्रदेश भर में इन चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।