हो गई गरीब मार… बेपरवाही से परिवार आया सड़क पर.. देखें फोटो व वीडियो

बीकानेर। साहब गरीब आदमी हूं, कपड़ों पर प्रेस करके दाल-रोटी चलाता हूं। लोन लेकर मकान बनाया जिसमें दरारें आ गई।

यह पीड़ा जिला कलक्टर के समक्ष जताई रामपुरिया हवेली के नजदीक छींपों के मोहल्ले में रहने वाले शिवकुमार धोबी ने।

शिवकुमार ने बताया कि उसने अपने पुराने घर को कुछ समय पहले ही लोन लेकर फिर से बनवाया था। गत दिनों मेरे मकान के बिल्कुल नजदीक बिजली विभाग द्वारा डीपी हटाकर खम्भा रोपा गया। खम्भा रोपते समय न तो मजबूती का ध्यान दिया गया और न ही उस खड्डे को पूरा भरा गया। इतना बड़ा खड्डा हो गया कि घर के पास की नाली का पानी खड्डे में जमा होने लगा। इस संबंध में विद्युत निगम को लिखित में भी अवगत करवा दिया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।

शनिवार-रविवार को आई बारिश से उस खड्डे में इतना पानी जमा हो गया कि वो सीधा मेरे घर में घुस गया जिससे दीवारों में दरारें आ गईं, पूरा मकान फट गया है। हमें घर से बाहर आस-पड़ौस में सामान रखवा कर खुले में रहना पड़ रहा है।

शिव धोबी ने जिला कलक्टर से अनुरोध किया कि विभागीय लापरवाही के चलते यह नुकसान हुआ है लेकिन इसकी रिपेयरिंग के लिए आनाकानी की जा रही है।

Newsfastweb: