Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। डूडी के अध्यक्ष बनने को लेकर सियासी अटकलें भी शुरू हो गई है। सियासत के जानकार मान रहे हैं कि संभवत: नोखा में हुई हार के बाद रामेश्वर डूडी विधानसभा में पहुंचने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं।
माना जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल वाली जो सीट खाली हुई है वहां से रामेश्वर डूडी कांग्रेस की टिकट की डिमांड कर सकते हैं। संभवत: इसी के मद्देनजर नागौर में डूडी अतिसक्रिय दिख रहे है।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने डूडी को बधाई दी है वहीं रामेश्वर डूडी ने कहा है कि नागौर क्रिकेट का विकास ही मेरा लक्ष्य है। साथ ही सरकार की मदद से नागौर में जो विकास कार्य सम्भव हो सकेंगे करवाने का प्रयास रहेगा।












