नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा में 9 कट्टों में भरा 180 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद, नाल थाना क्षेत्र में 50 ग्राम एमडी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। आज डीएसटी ने नोखा और नाल थाना पुलिस के साथ अलग-अलग कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्ट वेब को बताया कि डीएसटी ने नोखा थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए रोड़ा गांव के पास लावारिस हालात में खड़ी बोलेरो गाड़ी में रखे 9 कट्टों में भरा 180 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। गाड़ी का टायर पंचर हो जाने के कारण मादक पदार्थ तस्कर सुनसान जगह पर गाड़ी छोड़ कर भाग छूटे थे। फिलहाल पुलिस मादक पदार्थ तस्करों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसटी ने नाल थाना पुलिस के साथ मिल कर दूसरी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 50 ग्राम एमडी जब्त की तथा आरोपी फिरोज निवासी करमीसर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस तहत मामला दर्ज किया।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
#www.newsfastweb.com











