एसडीएम कार्यालय के सामने हई घटना
बीकानेर। शनिवार शाम को तेज आई कुछ देर की आंधी में कलक्टर कार्यालय के पास स्थित पार्किंग में लगा पेड़ गिर गया। हालांकि पेड़ गिरने से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन वहां खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक कलक्टर कार्यालय के पीछे की तरफ स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने पार्किंग में लगा पेड़ तेज हवाओं के लगातार आए झोंकों को झेल नहीं सका और टूट कर नीचे जा गिरा। अचानक हुई इस घटना से एकबारगी मौके पर अफरातफरी सी मच गई। पेड़ गिरने से वहां नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि कार के पीछे की तरफ लगा सीसा चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान पेड़ के नीचे कोई नहीं खड़ा था, वरना जनहानि भी हो सकती थी। फिलहाल मौके पर निकाय की जेसीबी मशीन पहुंच गई है और गिर पेड़ को उठाने का कार्य जारी है।