रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक की आमसभा आयोजित
बीकानेर। रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक लिमिटेड बीकानेर की आम सभा-2018 आज शुक्रवार को रेलवे प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। इस आम सभा में करीब 530 सदस्यों ने भाग लिया।
आमसभा की अध्यक्षता रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मण्डल रेल प्रबंधक अनिल दुबे ने की। आमसभा में रेलवे सहकारी बैंक के सभी 12 संचालक तथा उपाध्यक्ष वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विनय बंसल भी मौजूद रहे।
रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बचाओ आंदोलन के संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत के मुताबिक इस अवसर पर डीआरएम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पिछले दो वर्षों से वे देख रहे हैं कि बैंक का कार्य सुचारू नहीं चल रहा है। उन्होंने बैंक को सुचारू चलाने के लिए निर्देश भी दिए।
सभा में वर्ष-2011-12 से वर्ष-2017-18 तक का लाभांश वितरण की घोषणा की गई जो कि 26 नवम्बर से किया जाएगा। इसके अलावा ऋण की सीमा 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख रुपए की गई है।
सभा में आरपीएफ के कर्मचारियों को बैंक के सदस्य बनाने पर भी विचार किया गया। डीएससी/आपीएफ बीकानेर की ओर से बैंक यह लिखित आश्वासन देने के संबंध में विचार हुआ कि अन्तर मण्डलीय स्थानान्तरण होने या सेवानिवृत होने पर बैंक से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) इत्यादि लेने पर सदस्य बना दिया जाए।
सेवानिवृत कर्मचारियों/अन्य कर्मचारी जो कि बैंक के पूर्व सदस्य थे, किसी कारणवश बैंक से राशि का भुगतान नहीं ले पाएं हैं, उन्हें या उनके आश्रितों को यह भुगतान देने की सभा ने सहमति दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बचाओ आन्दोलन ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में उपरोक्त मदों की घोषणा की थी जिनमें से ज्यादातर बैंक लिमिटेड की पहली आमसभा में पूरी कर कर्मचारियों और शेयरधारकों के हितों का ध्यान रख सभी को चौंका दिया।
गौरतलब है कि आज दिनांक 16 नवम्बर-2018 को हुई एजीएम की बैठक बीकानेर में काफी अरसे बाद आयोजित हुई है। हालांकि इस बैठक को भी बाहर आयोजित करवाने की कोशिशें की गई थीं लेकिन रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक बचाओ आंदोलन के अथक प्रयासों से यह बैठक यहां रेलवे क्लब में आयोजित की गई है।
सभा को सफल बनाने के लिए सभी संचालकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का आभार जताया गया।