जयपुर। प्रदेश में दो दिनों तक यानि 7 दिसम्बर शाम 5 बजे तक पियक्कड़ों के लिए सूखा दिवस रहेगा। विधानसभा चुनाव के चलते 2 दिनों तक शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लग गई है। इनमें देशी, आईएमएलएफ और कम्पोजिट सभी तरह की दुकानें शामिल, वहीं 875 बीयर बार, रेस्ट्रो बार भी पूरी तरह बंद रहेंगे।
चुनावी आचार संहिता की पालना में शराब की तमाम दुकानें पांच बजे बंद हो गई जो अब शुक्रवार मतदान खत्म होने पर शाम पांच बजे बाद ही खुलेगी। आबकारी विभाग ने बुधवार को शाम शराब की दुकानों को सील चपड़ी कर बंद कर दिया। साथ ही अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए गश्त बढ़ा दी है।
चुनाव के दौरान शराब देकर मतदाताओं को प्रलोभित ना किया जा सके। बीकानेर जिला आबकारी अधिकारी ओपी पंवार के अनुसार शराब की दुकानें 48 घंटे बंद रहेगी। यदि किसी ने दुकान की सील तोड़ कर शराब बेचने की कोशिश की। तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी निरीक्षकों को अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव प्रचार बंद होने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर ही वोटिंग की अपील कर सकेंगे। अब किसी भी तरह से किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इनमें संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय, मनोरंजन से भी प्रचार किया जाना शामिल है, वहीं बल्क एसएमएस से भी प्रचार पर रोक रहेगी। सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रचार पर पूर्ण रोक रहेगी। इसके साथ ही बाहरी राजनीतिक व्यक्ति भी नहीं ठहर सकेंगे राजस्थान में।











