बीकानेर। गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शमा बांध दिया। झनकार ए रिलाइएबल डांस इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योगपति बसन्त नौलखा, प्रकाश पुगलिया, शांतिलाल बोथरा, नवरत्न दफ्तरी, कन्हैया सर व महावीर सोनी बतौर अतिथि मौजूद थे।
इंस्टीट्यूट के संचालक नितेश सोनी ने बताया कि समारोह में लगभग 400 बच्चों की प्रतिभा को आमजन के सामने लाने के लिए एक विशाल मंच दिया गया। प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को जेएससी इंस्टीट्यूट की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में झंकार के साथ जेएससी इंस्टीट्यूट, कच्छावा साउण्ड व रिद्धि-सिद्धि साड़ीज सहयोगी थे। समारोह में मुकेश सोनी, जीत सोलंकी, नूतन सुराणा, दिनेश उपाध्याय, सचिन, अशोक, हेमन्त मौजूद रहे। संगीतकार ओमी पंचारिया थे।