बीकानेर thenews.mobilogicx.com
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बीकानेर में संचालन, कॉपी मूल्यांकन तथा मार्गदर्शन के लिए डॉ. पीएस वोहरा को सिटी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के सीईओ डॉ. वोहरा ने बताया कि सीबीएसई रीजनल ऑफिस अजमेर के जॉइंट सैकेट्री व रीजनल ऑफिसर संजिबदास ने पत्र के माध्यम से उन्हें सिटी कॉर्डिनेटर के साथ-साथ स्पॉट वैल्यूएशन (आकास्मिक निरीक्षक) के कार्य की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिटी कॉर्डिनेटर के रूप में डॉ वोहरा का कार्यकाल दो वर्ष तक रहेगा। इस दौरान डॉ वोहरा बीकानेर की सभी सीबीएसई विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा, कॉपी मूल्यांकन आदि के लिए मार्गदर्शन एवं सही संचालन के लिए निर्देश भी देंगे। डॉ. वोहरा की इस नियुक्ति पर शिक्षा जगत ने प्रशंसा व्यक्त की है।











