Bikaner / thenews.mobilogicx.com
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वराज- भवन, भोपाल में विश्व हिन्दी लेखिका मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बीकानेर की कवयित्री कहानीकार डॉ. संजू श्रीमाली को ‘लक्ष्मीबाई मेमोरियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राघवेंद्र ठाकुर, संस्थापक एवं संचालक विश्व हिन्दी लेखिका मंच, विशिष्ट आतिथ्य। सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी, साहित्यकार एवं शिक्षाविद, डॉ. शशिकिरण नायक, अर्थशास्त्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद, डॉ. माया दूबे, साहित्यकार एवं शिक्षाविद एवं योगेश शर्मा, सम्पादक ‘राग-भोपाली’ मासिक पत्रिका का रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष की भूमिका महेश सक्सेना, वरिष्ठ बाल- साहित्यकार ने निभाई। सम्मान स्वरूप श्रीमाली को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिह्न और 5100सौ रुपये नकद प्रदान किए गये। शाम को होने वाले कवयित्री-सम्मेलन में श्रीमाली ने ‘मैं नारी हूंÓ कविता सुनाकर बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया।











