Bikaner / thenews.mobilogicx.com
स्वास्थ्य भवन में जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अरिसडा से सम्बद्ध चिकित्सकों ने हाल ही में सम्पन्न हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य शाखा हेतु चुनावों में सह सचिव पद पर निर्वाचित होने पर भव्य स्वागत किया गया। वर्तमान में बीकानेर की सिटी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष राज्य शाखा में बीकानेर के एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़े और 2388 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किये गए।
इस अवसर पर डॉ बीडी शर्मा, डॉ टीजी भटनागर, डॉ बीएस तंवर, डॉ एनके पारीक, सिटी ब्रांच सचिव डॉ एम अबरार पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीएस मोदी, एमएनडीवाई नोडल अधिकारी डॉ नवल गुप्ता, डॉ मुकेश वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।
डॉ राहुल हर्ष ने इस जीत को जिले के समस्त चिकित्सकों की एकता की जीत बताते हुए समस्त चिकित्सको के साझा हितों हेतु सदैव तैयार रहने का वादा किया। डॉ अबरार पंवार ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और इस जीत को सभी के प्रयासों से मिली ऐतिहासिक जीत बताया सभा का संचालन डॉ नवल गुप्ता ने किया।