डॉ. कल्ला व कलक्टर ने 12 दिन पहले किया था निरीक्षण

बनवा दिया शौचालय, बदबू, गंदगी व शर्म से मिली निजात

thenews.mobilogicx.com

Bikaner. उर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने 15 जून (शनिवार) को शहर के अंदरूनी हिस्से का जायजा लेकर जन समस्याएं सुनी।

इस दौरान चाय पट्टी में डॉ.कल्ला (Dr. BD Kalla) व गौतम को स्थानीय नागरिकों ने बड़ा बाजार घूमचक्कर के पास सुविधालय (लघु शौचालय) निर्माण करवाने की मांग की थी। जिस पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए और 12 दिन में ही सुविधालय (लघु शौचालय) बनकर तैयार हो गया और आम लोगों के लिए उपयोग में आने लगा है।

इसके बन जाने से अब तक लघु शौचालय की गली के नाम से प्रसिद्ध गली के लोगों को भी राहत मिली है, वहीं आम राहगीर सम्मान के साथ सुविधालय का लाभ ले रहा है।

डॉ.कल्ला व जिला कलक्टर (Collector Kumarpal Gautam) के नगर भ्रमण के दौरान घुम चक्कर क्षेत्र के लोगों ने विशेषकर तिपहिया वाहन चालकों, आस पास के दुकानदारों व आम लोगों ने घूम चक्कर के पास लघु शौचालय सुविधाघर बनवाने की पुरजोर अपील की थी।

जिला कलक्टर ने नगर निगम के आयुक्त प्रदीप के गवांडे से बातचीत कर आम लोगों की मांग को पूरा कर दिया। लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग स्थित मोदी बालिका मंडल की सदस्य सुश्री पारुल मोदी व विनिता मोदी ने जिला प्रशासन के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने सुविधाघर बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया है।

सुविधाघर नहीं से आस पास के क्षेत्र के गलियों को लघु शौचालय के रूप में उपयोग लेने से उनका घर से निकला भी दुर्भर हो रहा था। लघु शौचालय बनने से अब गंदगी, बदबू व शर्म तीनों से निजात मिली है। इन बालिकाओं ने महिलाओं के लिए भी सुविधाघर बनाने की आवश्यकता जताई।

सम्बंधित समाचार

https://thenews.mobilogicx.com/dr-kalla-collector-kumarpal-gautam/

यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।

pawan bhojak 9252613331 bikaner news

खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

 

Newsfastweb: