गंगाशहर के देखे हालात, नालों और गंदे पानी की समस्या का किया निरीक्षण
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुक्ता प्रसाद नगर में सीवरेज, गंगाशहर के चांदमल बाग और बद्री भैरव मंदिर के पीछे के क्षेत्र में जमा गंदे पानी की समस्या का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम भी मौजूद थे। डॉ. कल्ला ने नगर विकास न्यास, नगर निगम व आर.यू.आई.डी.के अधिकारियों को चांदमलजी के पार्क व बद्री भैरव के पीछे जमा गंदे पानी की निकासी के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र के मिलन गहलोत ने बताया कि सुजानदेसर में एक मकान के अंडर ग्राउंड में जमा पानी का भी अवलोकन किया तथा लोगों के अभाव अभियोग सुने। गहलोत ने बताया कि मौके पर कलक्टर ने अधिकारियों को पानी को पंपिंग के माध्यम से भराव वाले क्षेत्र से दूर ले जाने के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बद्री भैरव के पीछे से सुजानदेसर-श्रीरामसर मार्ग में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु नाला निर्माण के लिए नगर विकास न्यास 50 लाख रुपए देगा।
इसके लिए उन्होंने न्यास सचिव व अभियंताओं को आर.यू.आई.डी.पी. के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तकमीना बनाकर प्रस्तुत कर कार्य करें।
कुमार पाल ने चांदमलजी के बाग व बद्री भैरव मंदिर के पीछे के नाले की समस्या के निदान के लिए आर.यू.आई.डी.पी.के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की।