बीकानेर thenews.mobilogicx.com
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से बैंगलोर में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में डॉ.अबरार पंवार का सम्मान किया गया।
डॉ. अबरार ने बताया कि देशभर से आए चिकित्सकों की मौजूदगी में डॉ.अबरार को आईएम एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रवि शेखर वानखेड़कर ने नेशनल प्रेजिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड प्रदान कर उनके चिकित्सकीय सेवा कार्यों की सराहना की।