Jaipur . प्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने धन दुगना करने के नाम पर जयपुर सहित देश के अन्य शहरों के लोगों से करोड़ों रुपए ठग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह बिटकॉइन की आड़ में टेरर फंडिंग करता था। गिरोह ने जयपुर में ही 11 लोगों से करीब 2.50 करोड़ रुपए ठग लिए।
गिरोह के तार थाइलैंड, इंडोनेशिया और अरमेनिया के बदमाशों से जुड़े हुए हैं। इसके चलते एटीएस ने गिरफ्तार आरोपियों के टेरर फडिंग से जुड़े होने की पूरी संभावना भी जताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह उन्हीं लोगों को फंसाता जो समृद्ध होते। उन्हें बैंकॉक, थइलैण्ड, दुबई आदि में अपने ऑफिस बताकर झांसा देता रहा। गोवा सहित एक दो स्थानों पर रंगीन पार्टियां देकर उन्हें वल्र्ड टूर का ऑफर भी देता था।
एटीएस का कहना है कि आरोपियों से आतंकवादियों के संबंध के मामले में भी पूछताछ की जा रही है। एटीएस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आईबी के सहयोग से जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद से एक युवती सहित चार आरोपियों को गिररफ्तार किया है।
निवेशकों ने अपनी जमा पूंजी को वापस लेने के लिए तकाजा किया तो उनकों वर्ड ट्यूर के नाम पर पिछले वर्ष 21 से 24 अक्टूबर तक बाली और इंडोनेशिया में फिल्म सितारों के साथ रंगीन पार्टियों का आयोजन किया। जहां कंपनी ने निवेशकों को और ज्यादा मुनाफे के मामले में शीघ्र ही दुबई और बैंकाक में भी कार्यालय खोलने का झांसा दिया।
इससे निवशकों का कंपनी पर विश्वाश हो गया और उन्होंने अपने परिजन और मित्रों से भी कंपनी में और ज्यादा निवेश करवा दिया। तय समय में कंपनी ने जमा धन लेने के लिए निवेशकों ने पिछले वर्ष दिसंबर में जब कंपनी की साइट की जांच की तो वह बंद मिली।
इस पर निवेशकों ने कंपनी के दिल्ली स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्हे यूरोप के वैध सट्टे के जरिए जमा धन को और बढ़ाने का झांसा दिया और इसके लिए कंपनी ने बेट टू बेट नाम से नई साइट बना ली। इसके बाद चुनिंदा निवेशकों के लिए इस वर्ष मार्च में गोवा भी शानदार पार्टी का आयोजन किया।












