डॉ.अजय कपूर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित
बीकानेर। डॉक्टर्स डे पर आज जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कपूर को अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
राजस्थान मेडिकल काउंसिल की ओर से आयोजित हुए इस कायक्रम में डॉ. कपूर को अस्पताल प्रबंधन और अपने विभाग (हड्डी रोग) में सेवाओं में बेहतर और अनुकरणीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. वीके माथुर, चैयरमेन डॉ. एसएस अग्रवाल और रजिस्ट्रार डॉ. जगदीश मोदी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया तथा उनके समर्पण भाव से की गई सेवा का सम्मान किया।