कतार में नहीं लगना पड़े, इसलिए स्कूल में बनवा दिए 16 टॉयलेट देखें वीडियो…

जरूरतमंदों को ही मिले सेवा का लाभ : दीपक अग्रवाल

बीकानेर। जहां सेवा कार्यों की आवश्यकता हो वहीं सेवा की जाए। जरूरतमंद ही समझ सकते हैं सेवा का महत्व। यह बात शनिवार को राउंड टेबल इंडिया बीकानेर के चैयरमेन दीपक अग्रवाल ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में टॉयलेट उद्घाटन अवसर पर कही। चैयरमेन अग्रवाल ने कहा कि लगभग एक माह पूर्व उक्त बालिका विद्यालय में टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। हजारों की संख्या में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए यह एक गंभीर समस्या थी, जिसका अब निराकरण किया गया है। शनिवार को एक बालिका से फीता कटवाकर इन शोचालयों का उद्घाटन करवाया गया। राउंड टेबल इंडिया के अभिषेक गुप्ता ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों ने इन टॉयलेट्स को बनवाने के लिए सूरज टॉकिज में नाइट शो प्रायोजित कर चैरिटी एकत्रित की। इस चैरिटी के सहयोग 16 टॉयलेट्स का निर्माण करवाया गया। गुप्ता ने बताया कि 16 टॉयलेट्स के साथ ही वॉश-वेसिन, पानी के कुंड का भी निर्माण करवाया गया है।

अब कतार नहीं लगानी होगी….
राउंड टेबल इंडिया के प्रशान्त रामपुरिया ने बताया कि दो हजार के करीब पढ़ने वाली बालिकाओं के इस विद्यालय में केवल तीन ही टॉयलेट थे, जो कि नि:संदेह अपर्याप्त थे। शनिवार को जब 16 टॉयलेट का उद्घाटन हुआ तो बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे क्योंकि उन्हें मालूम था कि अब टॉयलेट्स के आगे कतार नहीं लगानी होगी।

क्या है राउंड टेबल इंडिया- राउंड टेबल इंडिया के अंकित मित्तल ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया एक विश्वस्तरीय ग्रुप है तथा भारत में सैकड़ों शहरों में इसकी शाखाएं हैं। बीकानेर में गत वर्ष इसका शुभारम्भ हुआ था। यह यूनिट स्वच्छ भारत अभियान तथा श्रेष्ठ शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि बच्चों को शिक्षा में कभी भी, कोई भी बाधा न आए।

यह रहे उपस्थित- राउंड टेबल इंडिया के अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर राउंड इंडिया जयपुर से हिमांशु मेहंदीरत्ता ने विशेष रूप से शिरकत की तथा अनिरुध गोयल, अनुराग मूंधड़ा, प्रवीण शर्मा, राहुल अग्रवाल, अभिषेक कोठारी, राहुल अरोड़ा, घनश्याम कल्ला, नितेश दफ्तरी, तथा अतुल डूडी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

Newsfastweb: