टक्कर मार कर एक की ली जान, एक को किया था घायल
बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने जिला रसद अधिकारी की जीप को जब्त कर लिया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार हुए चालक को जमानत पर छोड़ दिया गया लेकिन जीप अभी भी थाने में जब्त खड़ी है। अब इस जीप को जेएनवी कॉलोनी थाना पुलिस अपने कब्जे में लेगी और इस जीप के चालक को गिरफ्तार करेगी।
जानकारी के मुताबिक बीछवाल पुलिस ने जिला रसद अधिकारी की इस जीप के चालक हजारीराम नशे में धुत था और रानीबाजार ओवरब्रिज पर बाइक सवार दंपति को टक्कर मार कर फरार होने की कोशिश में श्रीगंगानगर रोड पहुंच गया।
टक्कर की सूचना मिलने पर जेएनवी कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और वहां नाकाबंदी करवाई। बीछवाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जिला रसद अधिकारी की जीप को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था।
जीप की टक्कर से गई थी एक की जान
जानकारी के मुताबिक रानीबाजार ओवरब्रिज पर यह हादसा शनिवार को हुआ था। उस समय बाइक पर रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले किशनलाल अपनी पत्नी पुष्पादेवी के साथ पीबीएम अस्पताल की तरफ जा रहे थे। तभी हजारीराम शराब के नशे में तेज गति में जिला रसद अधिकारी की जीप को चलाते हुए बाइक सवार इस दंपति को टक्कर मार दी थी।
बाइक चालक किशनलाल की मौत हो गई थी और उसकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
इस हादसे का मामला जेएनवी कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस को पड़ताल में पता लगा कि टक्कर मारने वाली जीप जिला पूल की है और जिला रसद अधिकारी को अलॉट हुई है।