Bikaner / thenews.mobilogicx.com
हिमोफिलीया सोसाईटी बीकानेर व डॉ श्याम अग्रवाल हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में नि:शुल्क फैक्टर वितरण किया गया। सोसाईटी के सचिव देवीलाल पारीक ने बताया कि सुदुर ग्रामीण हिमोफिलीया मरीज को रक्तस्राव होने पर तुरन्त प्राथमिक उपचार हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिमोफिलीया बीमारी को विस्तार से समझाया। हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र पारीक ने रोगियों को परामर्श दिया। डॉ श्याम अग्रवाल ने हिमोफिलीया डे केयर सेन्टर में उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी दी।
सोसाईटी के संरक्षक रणवीर सिंह राठौड़ ने सभी लाभार्थी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अरिवन्द उभा ने किया व संयोजन सन्तोष स्वामी ने किया। प्रेम आचार्य, त्रिलोक, रवि, नारायण बाबू, विमला, शोभा, खालिद व सज्जाद ने भी रोगियों को सेवाएं प्रदान की।