देशनोक थाना इलाके की घटना
बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र के सुरजासर गांव में आज दो वर्षीय बालक की डिग्गी में डूब जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा।
जानकारी के मुताबिक सुरजासर गांव से कुछ दूरी पर भंवर लाल मेघवाल नाम के शख्स का खेत है। खेत में डिग्गी बनी हुई है। आज सुबह करीब नौ बजे भंवरलाल का दो वर्षीय बेटा गोवर्धन डिग्गीके पास ही खेल रहा था।
खेलते-खेलते अचानक वह डिग्गी में गिर पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। हालांकि भंवरलाल और उसके परिजनों ने शव को तुरन्त बाहर निकाल लिया था और वे पीबीएम अस्पताल भी लेकर पहुंच गए थे लेकिन इतने में काफी देर हो चुकी थी। पीबीएम में चिकित्सकों ने बालक को मृत बताया।