भ्रूण लिंग परीक्षण की कोई सूचना है तो करिए वाट्सएप : डॉ. समित शर्मा
स्टेट पीसीपीएनडीटी सेल ने वाट्सएप नम्बर 9799997795 किया जारी
मुखबिर योजना में मिलते हैं 2.5 लाख रूपए ईनाम
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
अगर आपको आपके आस-पास या कहीं दूर ही, भ्रूण लिंग परीक्षण या कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुकृत्य होने की जानकारी है तो चुप ना बैठें, इसकी सूचना सरकार को दें और इन्हें रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।
इससे ना सिर्फ बेटियों को गर्भ में बचाने का आत्मिक सुख मिलेगा बल्कि मुखबिर योजना के तहत 2.5 लाख रूपए ईनाम भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग देगा।
अब तो सूचना और भी पुख्ता तरीके से सबूतों के साथ दे सकते हैं क्योकि विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9799997795 भी जारी कर दिया है जिस पर आप फोटो, विडियो, वॉयस और अन्य दस्तावेज भी भेज सकते हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने उक्त नंबर जारी कर आमजन से विभाग के मुखबिर तंत्र को मजबूत करने की अपील की है ताकि समाज से कन्या भ्रूण ह्त्या जैसी जघन्य बीमारी का इलाज किया जा सके।
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि पहले की तरह टोल फ्री न. 104 व 108 पर भी सूचना या शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है लेकिन व्हाट्सएप नंबर जारी होने से मुखबिर और अधिक जानकारी शेयर कर पाएंगे।
पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाती है।
इस वाट्सएप नम्बर पर कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय प्रात: 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक फोटो, वीडियो, वॉयस या लिखित संदेश किसी भी तरीके से सूचना व शिकायत दर्ज करा सकता है।