देशनोक से दर्शन कर लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत

करणी माँ के दर्शन कर लौट रहा था युवक

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

मंगलवार का दिन जितेन्द्र के लिए काल बन कर आया और उसकी जिंदगी को लील गया। देशनोक करणी माता के दर्शन करके वापस लौट रहे जितेन्द्र शर्मा की बाइक को कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया और बीकानेर ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

देशनोक थाने में दर्ज परिवाद के मुताबिक चौपड़ा बाड़ी में कुम्हारों की मोड़ से आगे रहने वाला जितेन्द्र पुत्र जुगलकिशोर शर्मा मोटरसाइकिल पर देशनोक मंदिर दर्शन करके वापस आ रहा था तभी पलाना के पास बीकानेर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार आरजे07 सीसी-5005 के ड्राइवर ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। मौकास्थल से कार ड्राइवर फरार हो गया। जबरदस्त टक्कर लगने से जितेन्द्र गंभीर घायल हो गया और बीकानेर ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

चूरू से आया था परिवार को लेकर….

मृतक जितेन्द्र शर्मा के बहनोई विनोद भोजक ने बताया कि जितेन्द्र मूलत: चूरू निवासी है और अपने परिवार के साथ बीकानेर में कमाई के उद्देश्य से आया था। कुम्हारों की मोड़ से आगे चौपड़ा बाड़ी में अपने मकान में रहता था तथा टैक्सी चलाकर अपना पेट पालता था। 42 वर्षीय मृतक जितेन्द्र की दो लड़कियां व एक लड़का है। पत्नी व बच्चों को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली पूरे परिवार में रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: