Pawan Bhojak/thenews.mobilogicx.com
भारत में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। कई राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है। लोकसभा चुनाव में मोदी को लहर के साथ नहीं आने की बात कहने वालों का मुंह फिर से मोदी ने बंद कर दिया है।
पश्चिम बंगाल में भी जहां मोदी ने अपना जादू चलाया है वहीं राजस्थान में जबरदस्त जीत मिली है। शुरूआती रूझान में एनडीए को बहुमत मिलता देख शेयर बाजार झूम उठा। शेयर बाजारों के रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ निवेशकों की संपत्ति 2.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी। सोशल मीडिया पर तो मोदी छाए हुए हैं और बाकी पार्टियों पर जमकर वार कर रहे हैं।
केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बनने की आहट के साथ ही बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के 40,000 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर के पार पहुंच गया। इसके साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।