पीबीएम में इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत, पौने चार सौ तक पहुंचा रोगियों का आंकड़ा।
बीकानेर। जिले में डेंगू का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। अब तक डेंगू रोग जिले भर में नौ जनों की जिंदगियां लील चुका है। वहीं डेंगू के रोगियों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक डेंगू रोग से ग्रसित ये वृद्ध महिला कुछ दिनों पहले पीबीएम अस्पताल के एमआईसीयू वार्ड में भर्ती की गई थी। इलाज के दौरान आज 60 वर्षीय महिला की सांसें थम गईं।
इस वृद्ध महिला की मौत के साथ ही डेंगू रोग से हुई मौत का आंकड़ा भी नौ तक पहुंच चुका है। वहीं जिले में इस वर्ष डेंगू रोग से पौने चार सौ शिकार हो चुके हैं। सोमवार को 143 रोगियों की डेंगू होने की आशंका होने के चलते जांच कराई गई जिसमें 13 रोगियों को डेंगू पॉजीटिव पाया गया है।
गौरतलब है कि बरसात के बाद तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के कई इलाकों में फोगिंग सहित एन्टी लार्वा कार्य किए गए थे लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अभी भी जिन इलाकों में डेंगू के रोगी सामने आ रहे हैं, उन इलाकों में भी कोई खास कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की जा रही है। लोगों के मुताबिक विभाग सिर्फ खानापूर्ति ही कर रहा है, जबकि लोगों की जान जा रही है। कई मोहल्लों में डेंगू अपने पांव पसारता ही जा रहा है।











