सरकार ने शुरू की प्रक्रिया, एडीजे (पुनर्गठन )ने जारी किए आदेश
बीकानेर। प्रदेश में थानों का नए सिरे से सीमांकन होगा। सरकार ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू करवा दी है। थानों का सीमांकन होने के बाद उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें अपनी फरियाद लेकर अभी पचासों किलोमीटर दूर थानों में जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में मीटिंग हुई थी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने की थी। जिसमें गृहमंत्री ने पुलिस महकमे के आला अफसरों को इस बारे में निर्देश दिए थे।
गृहमंत्री के निर्देश के बाद अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (पुनर्गठन) प्रदेश में सभी रेंज के महानिरीक्षकों को इस बारे में पत्र लिखा है। जिसमें प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षकों से सूचना मांगी गई है कि वर्तमान थाने सेे किसी गांव की दूरी ज्यादा है या उस गांव/क्षेत्र के नजदीक अन्य पुलिस थाना लगता है तो प्रशासनिक एवं जनहित की दृष्टि से उस गांव/क्षेत्र का पुलिस थाना परिवर्तन किया जाना है तो इस संबंध में तीन दिनों में मुख्यालय को सूचना भेजे जिससे आगे कार्रवाई की जा सके।
एमडीवी कॉलोनी, बंगलानगर, पूगल रोड के लोगों को मिलेगा फायदा
थानों का नया सीमांकन होता है तो प्रदेश के कई जिलों में रहने वाले लोगों के साथ बीकानेर के कई इलाकों में रहने वाले बहुत से लोगों को फायदा हो सकेगा। यहां मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगलानगर, पूगल रोड पर शोभासर तिराहा क्षेत्र आदि स्थानों पर रहे लोगों को अपनी किसी फरियाद को लेकर कई किलोमीटर दूर स्थित थाने में नहीं जाना होगा।
वर्तमान में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में तीन-तीन थाने लगते हैं। बंगला नगर का कुछ हिस्सा गंगाशहर थाने में आता है जबकि उसके नजदीक थाना नयाशहर है। इसी प्रकार अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र में भी तीन थाने लगते हैं।
काफी समय से थानों का सीमांकन दोबारा किए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। अब चुनावी वर्ष होने की वजह से बहुत से अटके कार्य होते नजर आ रहे हैं।