लोगों में चर्चा -विद्यार्थियों को बनाया जा रहा मोहरा
बीकानेर। शिक्षक का तबादला रुकवाने की मांग को लेकर राजकीय नत्थूसर बास उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं आज कलक्टर कार्यलय के सामने धरने पर बैठ गईं।
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। धरने पर बैठी छात्राओं का प्रतिनिधिमण्डल कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता से मिला और उनसे अपने शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि उनके विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक लक्ष्मणकुमार आचार्य का तबादला गजनेर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कर दिया गया है। लक्ष्मण सर विद्यालय में सभी छात्राओं को अंग्रेजी बहुत अच्छी पढ़ाते हैं। उनका तबादला हो जाने से अब उनकी पढ़ाई में विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
विद्यालय की सभी छात्राएं आचार्य सर को इसी विद्यालय में रखना चाहती हैं। इसलिए सभी छात्राएं कलक्टर और शिक्षा निदेशक से मांग कर रही हैं कि शिक्षक लक्ष्मणकुमार आचार्य का तबादला निरस्त कर दोबारा इसी विद्यालय में लगाया जाए ताकि छात्राओं पढ़ाई सुचारू रह सके।
छात्राओं ने कहा कि जब तक उनके शिक्षक को विद्यालय में वापस नहीं लगा दिया जाता तब तक वे धरने पर बैठी रहेंगी।
छात्राओं को धरने पर बैठे जाने की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दयाशंकर अरड़ावतिया धरनास्थल पहुंचे और वहां छात्राओं को समझाने की कोशिशें की। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को कहा कि उनकी मांग को वे विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचा देंगे। इसके बाद भी छात्राएं धरने पर बैठी रहीं।
धरनास्थल के आस-पास मौजूद लेागों में चर्चा हो रही थी कि आज कल बहुत से शिक्षक अपना तबादला रुकवाने के लिए विद्यार्थियों को भी मोहरा बनाने से नहीं चूक रहे हैं। तबादला भी नौकरी की प्रक्रिया है। सरकारी स्तर पर तो यह होता ही है, निजी कम्पनियों में भी तबादले की प्रक्रिया होती है।
आज किसी एक शिक्षक का तबादला हुआ है तो उसके स्थान पर दूसरा शिक्षक वहां आएगा और हो सकता है वह पहले वाले शिक्षक से भी अच्छा पढ़ाए।
लोग बता रहे थे कि स्थानीय होने की वजह से शिक्षक ही उस स्कूल से दूसरे स्कूल में जाना नहीं चाहता होगा, इसलिए उसने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर इन छात्राओं को धरने पर बैठने के लिए कहा होगा।