पूर्व क्षेत्र से सलीम सोढ़ा को टिकट देने की मांग

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने की अशोक गहलोत से मुलकात।

बीकानेर। अल्पसंख्यक वर्ग ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सलीम सोढ़ा को टिकट देने की मांग की है। इसके लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जोधपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात की।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमण्डल ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव से वर्ग की ओर से प्रबल दावेदारी करते हुए सलीम सोढ़ा को टिकट देने की मांग की।

प्रतिनिधिमण्डल ने गहलोत को अवगत कराया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की विशेषकर मुस्लिम समुदाय के मतों की संख्या काफी है। जिसे देखते हुए पार्टी को यहां से विजयश्री हासिल हो सकती है।

इससे पहले वर्ष-2008 में अल्पसंख्यक वर्ग से डॉ. तनवीर मालावत को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि डॉ. मालावत पराजित हो गए थे लेकिन उन्होंने वोट काफी लिए थे। आज दस साल बाद इस क्षेत्र में उस समय की तुलना में अब स्थितियां काफी बदल गई हैं और कांग्रेस के पक्ष में हुई दिखाई दे रही हैं।

इसलिए यह माना जा सकता है कि इस बार अगर पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग से सलीम सोढ़ा को अपना प्रत्याशी बनाती है तो इस विधानसभा क्षेत्र में उनकी जीत निश्चित होगी।

गहलोत से मिलने गए प्रतिनिधिमण्डल में सलीम सोढ़ा, डॉ. तनवीर मालावत, पार्षद जावेद पडिहार, सलीम भाटी सहित अल्पसंख्यक समुदाय के बहुत से लोग शामिल थे।

 

Newsfastweb: