कलक्टर से लगाई गुहार, शराब ठेका हटाने की मांग …देखें वीडियो

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

अम्बेडकर कॉलोनी के वल्लभ गार्डन, सी ब्लॉक के सामने शराब के ठेके को बंद करवाने की मांग जिला कलक्टर से की गई। वार्ड नं. 41 के क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र जहां महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है उसी के पास शराब का ठेका खुला हुआ है। आम रास्ता होने के कारण वहां से निकलने वाली महिलाओं को हर समय भय रहता है।

लोगों का कहना है कि ठेके पर से शराब खरीद कर वहीं पीकर शराबियों का उत्पात मचाना तथा राहगीरों के साथ गाली-गलौच आम बात है। इसके साथ ही कुछ दूरी पर ही स्कूल है जिससे विद्यार्थियों का भी वही रास्ता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त ठेके का स्थान परिवर्तन करके कहीं और खुलवाया जाए तथा क्षेत्रवासियों को इस परेशानी से निजात दिलाई जाए।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HqC70kPx2S9FBh0Xy3cqvT

Newsfastweb: