ग्राहकों की मांग, रेडीमेड कपड़ों की सेल अब 5 अप्रेल तक

2279

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

रानी बाजार स्थित एसबी सत्संग गार्डन में कॉटन गारमेंट स्टॉक क्लीयरेंस सेल लगाई जा रही है। सेल संचालक ने बताया कि प्रतिवर्ष दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाली यह सेल बीकानेर में लगाई जा रही है। ग्राहकों की बेहद मांग पर स्टॉक बढ़ा कर अब यह सेल 2 से 5 अप्रैल तक जारी रहेगी।

सेल में लेडिज, जेंट्स व किड्स के 50 हजार से भी अधिक नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांडों के समर गारमेंट 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ब्रांडेड कॉटन गारमेंट्स सस्ती दरों पर सेल में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। गर्मी के लिए प्योर कॉटन गारमेंट जैसे शर्ट, टीशर्ट, ब्रांडेड शर्ट, ट्राउजर, जीन्स, बरमुड़ा, ट्रेक पेंट, कैपरी, लेडिज कॉटन कुर्ती, कॉटन टॉप, पार्टी वियर टॉप, लेगिंग्स, जेगिंग्स, किड्स टी-शर्ट, शर्ट आदि आइटम्स की विशाल रैंज उपलब्ध है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.