चुनाव बहिष्कार का निर्णय, नहीं डालेंगे वोट!

Lunkaransar / thenews.mobilogicx.com

प्रशासन व राजनेताओं की अनदेखी से प्रताडि़त लूणकरणसर के रामबाग के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों में रोष इस कदर व्याप्त दिखाई दे रहा है कि वे अब चुनाव का बहिष्कार करने पर उतर गए हैं। मतदान के लिए जागरूक करने वाला प्रशासन अब क्या कदम उठाता है वो तो वक्त ही बताएगा लेकिन रामबाग के ग्रामीणों ने फर्जी गिरदावरी के बावजूद लीपापोती, अकाल से हुए नुकसान की की राशि का नहीं मिलने जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वे नहीं डालेंगे वोट।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: