देवर से बहिन की शादी करवाने का दबाव, मामला दर्ज

शादी नहीं करवाने पर सम्बन्ध बनाने का दबाव

Bikaner/thenews.mobilogicx.com

लूणकरनसर थानान्तर्गत एक विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पीडि़ता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका ससुराल खिलेरिया गांव में है तथा गौना (शादी के बाद पहली बार ससुराल जाना) होने के बाद से ससुराल वाले देवर से उसकी छोटी बहिन की शादी करवाने का दबाव बना रहे हैं।

देवर मुकेश से शादी नहीं कराने पर देवर के साथ सम्बन्ध बनाने का भी दबाव बनाने का आरोप रिपोर्ट में दर्ज करवाया गया है।

22 वर्षीया छत्तरगढ़ निवासी इस विवाहिता ने बताया कि उसके ससुर श्रवणराम जाट, चुनी देवी सास, मनोहरी देवी ननद तथा पति ने लगातार उस पर दबाव बनाया कि वह अपनी छोटी बहिन की शादी अपने देवर मुकेश से करवा दे, मना करने पर देवर मुकेश के साथ सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाते रहे।

लूणकरनसर थानाधिकारी रणजीतराम ने उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए 134/19 धारा 498ए, 406, 354 (क) 385 120 बी भादस के तहत मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

 

Newsfastweb: